peshab me jhag ane ke karan : पेशाब में झाग आना करते हैं कई बीमारियों की तरफ इशारा, लापरवाही पड़ सकती है भारी
peshab me jhag ane ke karan : पेशाब करते समय अगर यूरिन में झाग आता है तो इसे कई बार एवॉइड कर दिया जाता है। अधिकतर लोग इसे सामान्य मान लेते हैं। अगर लगातार पेशाब में झाग बनने की समस्या आ रही है तो यह कई बीमारियों की तरफ इशारा करता है।ऐसी स्थिति में इस पर ध्यान देने की जरूरत है।
